Bollywood Eid Party;शहनाज ने सलमान खान पर बरसाया प्यार

पार्टी में शामिल शहनाज और सलमान की दो वीडियो काफी वायरल हो रही है, चलिए जानते हैं ईद पर सलमान और शहनाज किसकी पार्टी में गए थे l

हाल ही में पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से ईद मनाई गई है l ईद के मौके पर कई बॉलीवुड स्टार ने पार्टी भी रखी थी, जिसमें कई बड़े-बड़े बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे भी शामिल हुए थे। बिग बॉस 13 सीजन की शहनाज गिल भी इस पार्टी में मौजूद थी l इतना ही नहीं इस पार्टी में सलमान खान भी शामिल हुए थे। पार्टी में शामिल शहनाज और Salman की दो वीडियो काफी वायरल हो रही है l वीडियो में सलमान और शहनाज काफी क्लोज नजर आ रहे थे l चलिए जानते हैं ईद पर सलमान और शहनाज किसकी पार्टी में गए थे और दोनों ने मीडिया के सामने कैसी हरकत की l

अर्पिता खान की पार्टी में पहुंचे स्टार

  • बता दे कि ईद के दिन अर्पिता खान ने पार्टी रखी थी, जिसमें शहनाज गिल और सलमान खान की दो वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा रहा है की शहनाज गिल सलमान खान को हमेशा की तरह गले लगा रही हैं।
  • इतना ही नहीं वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि Shehnaaz Gill सलमान खान के साथ पैपराजी को पोज देते हुए नजर आ रही है l बता दें कि बिग बॉस सीजन के बाद ही शहनाज की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है।

यह भी पढ़े- Tejasswi Prakash बिना Bra के पहुंची पार्टी में- देखिए तस्वीरें

फैंस की खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना

दूसरी वीडियो शहनाज गिल और सलमान खान की जो वायरल हुई है उसमे देखा जा रहा है की शहनाज गिल सलमान खान का हाथ पकड़ते हुए कहती है कि मुझे गाड़ी तक छोड़ कर आओ। जब सलमान खान शहनाज गिल को गाड़ी तक छोड़ने जाते हैं, तो शहनाज गिल कहती है देखो सलमान सर मुझे Car तक छोड़ने आ रहे हैं l

जब शहनाज गिल गाड़ी में बैठी, तो वह बड़े ही प्यार से सलमान खान के गाल पर हाथ रखती है, जो वीडियो में साफ साफ नजर आ रहा है। बता दें कि शहनाज गिल और सलमान खान  को ऐसे देख कर इनके फैंस बहुत ज्यादा खुश हो रहे हैं l इतने ज्यादा खुश कि उनका खुशी का कोई ठिकाना भी नहीं रह रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top