Sidhu Moose Wala Biography In Hindi- जन्म से लेकर मृत्यु तक का सफर

Sidhu Moose Wala kon Hai, सिधु मूसे वाले के जन्म से लेकर मृत्यु तक का सफर क्या रहा है, इस पोस्ट में हम Sidhu Moose Wala Biography In Hindi जानेंगे I

आज हम आपको पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू जो कि सिद्दू मूसे वाले नाम से प्रसिद्ध है, इनके जीवन से लेकर मृत्यु तक के बारे में जानकारी देने वाले हैं l इन्होंने बहुत कम समय में ही काफी शोहरत कमा ली थी l

यह युवाओं में बहुत ज्यादा फेमस थे l इनकी मौत से काफी फैंस Shocked भी हो गए थे l क्योंकि यह बहुत कम उम्र में इस दुनिया से चल बसे l चलिए जानते हैं सिधु मूसे वाले के जन्म से लेकर मृत्यु तक का सफर क्या रहा है l

Sidhu Moose Wala Biography

Sidhu Moose Wala Life Journey

असली नामशुभदीप सिंह सिद्धू
निक नेमसिद्धू मूसे वाला
जन्मतिथि11 जून 1993
जन्म का स्थानगांव मूसा वाला मनसा पंजाब
मृत्यु की तिथि29 मई 2022
मृत्यु का स्थानपंजाब
शिक्षाइलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री
राशिमिथुन
हाइट6 फुट 1 इंच
धर्म जातिसिख जाट
पेशासिंगर मॉडल राजनीतिज्ञ
वैवाहिक स्थितिअनमैरिड
वजन85 किलोग्राम
पहली फिल्मगीतकार- (लाइसेंस निंजा)- 2016

 

 

Sidhu Moose Wala Biography- 4 साल में ही कमाई बेशुमार शोहरत

सिद्धू का जन्म 11 जून 1993 को मूसा गांव मानसा पंजाब में हुआ था l सिद्धू मूसा वाला जाट परिवार से थे l इनकी मां का नाम चरण कोर और पिता का नाम भोला सिंह है l इनकी मां मनसा के मूसा गांव की सरपंच है I

सिद्धू मूसे वाले की शिक्षा

  • Sidhu Moose Wala ने अपनी स्कूली शिक्षा मनसा के स्कूल से ही पूरी की थी और इसके अलावा इलेक्ट्रिकल इंजीनियर में स्नातक इन्होंने लुधियाना से की थी l
  • स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात आगे की पढ़ाई करने के लिए कनाडा चले गए थे l
  • जानकारी के मुताबिक सिद्धू को बचपन से ही गाना गाने का शौक था, इसीलिए कनाडा जाने के बाद इन्होंने गायक बनने का फैसला लिया l

सिद्धू मूसे वाले का संगीत करियर

  • सिद्धू मूसे वाले ने सबसे पहले 2016 में लाइसेंस गाने के लिए बोले लिखे थे और इस गाने को पंजाबी गायक निंजा ने गाया था l यह गाना बहुत ज्यादा हिट हुआ था l
  • इसके बाद इन्होंने दीपक झंडू, करण औजला और अन्य के साथ भी काम किया l
  • 2016 में सिद्धू मूसे वाले ने G Wagan गाने से अपने करियर की शुरुआत की थी l
  • 2016 में ही इन्होंने So High गीत को अपनी आवाज भी दी थी और दोनों ही गाने बहुत ज्यादा सुपरहिट हो गए थे l
  • इसके बाद इन्होंने रेंज रोवर, दुनिया, डार्क लव, टोचन, इट्स ऑल अबाउट यू जैसे पंजाबी गाने गाए l

राजनीति सफर

सिद्धू मूसे वाले ने अपनी राजनीति करियर की शुरुआत 3 दिसंबर 2021 को की थी l इन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी l

सिद्धू मूसे वाले की हत्या

  • सिद्धू मूसे वाला एक पंजाबी गायक, गीतकार और मॉडल थे l जो So high गाना गाकर चर्चा में आ गए थे l
  • 29 मई 2022 को इन की बड़ी बहरमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी l
  • जानकारी के मुताबिक इनकी गाड़ी पर 30 से भी ज्यादा गोलिया चलाई गई थी l जिसमें से 5 गोलियां इनकी छाती में जा लगी थी l जिस कारण इनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई l
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि इनकी हत्या का जिम्मा लॉरेंस बिश्नोई और उनके गैंग के द्वारा लिया गया है l
  • इसके अलावा कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के निवासी गोल्डी बराड़ ने भी मुंह से वाले खेतों की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि उन्होंने अपने दोनों भाइयों गुरलाल बराड़ और विक्रमजीत सिंह की हत्या का बदला ले लिया है l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top