Sonakshi Sinha Boy friend viral news, सोनाक्षी सिन्हा को काफी बार बंटी सचदेवा के साथ Party करते हुए भी देखा गया है l जानिए पूरी जानकारी I
बॉलीवुड के सबसे अधिक पॉपुलर एक्टर में से एक सलमान खान आज पहचान के मोहताज नहीं है l सलमान खान को भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है l इनकी एक्टिंग और बड़प्पन के कारण फैंस इन्हें काफी पसंद करते हैं l Salman Khan को हमेशा लोगों की मदद करते हुए देखा जाता हैं l
बॉलीवुड में भी काफी सारी ऐसी हस्तियां है जिनकी सलमान खान ने काफी मदद की है और आज वह बॉलीवुड में काफी फेमस भी हैं l सलमान खान इन दिनों अपनी मूवी Tiger 3 की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं l वैसे तो सलमान खान के साथ काफी एक्ट्रेस की जोड़ी काफी अच्छी लगती है l लेकिन सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi sinha) और सलमान खान की जोड़ी Fans को कमाल की लगती है l
दबंग फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू की थी अपने Bollywood Career की शुरुआत
सोनाक्षी सिन्हा ने वर्ष 2010 में अपनी पहली फिल्म दबंग के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की थी l इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान लीड रोल में नजर आए थे l दोनों की जोड़ी को फैंस ने बहुत ज्यादा पसंद भी किया था l सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी की तरह ही Dabang Movie भी बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी l
इस फिल्म के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने लगातार बॉलीवुड में काफी सारी फिल्मों में काम किया है और अधिकतर सारी फिल्में सुपरहिट भी हुई है l
Also Read This- जानवी कपूर बिना पेंट के ही निकल पड़ी घूमने
वर्ष 2017 से सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी की खबरों को लेकर हैं चर्चा में
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2017 से सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर काफी खबरें वायरल हो रही है lकई बार सोनाक्षी सिन्हा से यह सवाल पूछा भी गया कि वह शादी कब करेगी l
- लेकिन सोनाक्षी सिन्हा ने अब तक इस मामले में कोई भी जवाब नहीं दिया है l Social Media पर वायरल हो रही खबरों से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा अब जल्द ही शादी करने वाली हैं l
- अब आप यह सोच रहे होंगे कि वह कौन खुशनसीब है जिससे सोनाक्षी सिंहा शादी करने वाली है l खबरों के मुताबिक सोनाक्षी सिन्हा अब जल्द ही शादी करके सलीम खान के घर की बहू बनने वाली हैं l
सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान के साले के साथ sonakshi sinha है कई सालों से रिलेशनशिप में
जानकारी के मुताबिक सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान के साले के साथ काफी सालों से रिलेशनशिप में है l सोहेल खान के साले का नाम Bunty sachdeva है और यह एक मशहूर बिजनेसमैन है l
- इसी के साथ-साथ बंटी सचदेवा एक पीआर एजेंसी के मालिक भी हैं l सोनाक्षी सिन्हा को काफी बार बंटी सचदेवा के साथ पार्टीज करते हुए भी देखा गया है l
- सोनाक्षी सिन्हा की बंटी सचदेवा के साथ काफी अच्छी बाउंडिंग भी है l अक्सर फैमिली के साथ भी इनको एक साथ देखा जाता है l अगर इन दोनों का रिलेशन आगे बढ़ेगा तो जल्द ही यह दोनों शादी भी कर सकते हैं l इस रिश्ते से सोनाक्षी सिन्हा सलीम खान के घर की बहू बन जाएंगी l