Sonu Sood ने कहा “मेरे नंबर वही है” – महामारी में फिर से मदद करने को तैयार

यह बात तो हम सभी जानते ही हैं कि जब से कोरोनावायरस ने एंट्री ली है तभी से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है l 2 वर्ष पूरे होने को है लेकिन कोरोनावायरस ने अभी तक भारत के लोगों का पीछा नहीं छोड़ा है l कोरोनावायरस के दौरान भारत में भी बहुत ज्यादा गंभीर परिस्थितियां हो चुकी थी l कोरोना काल में लोगों ने अपने परिवार को खो दिया है l

कोरोनावायरस में आम जनता की मदद करने के लिए बड़े-बड़े बिजनेसमैन के साथ-साथ बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां भी आगे आई थी l सभी बॉलीवुड हस्तियों में से सोनू सूद एक ऐसे एक्टर है जो काफी चर्चा में रहे थे l

कोरोना काल में सोनू सूद ने अपने खर्चे से बचाई थी लाखों मजदूरों की जान

सोनू सूद ने कोरोनावायरस के दौरान लोगों की मदद करने के लिए अपने खर्चे से ऑक्सीजन के साथ-साथ बस सेवा की व्यवस्था भी की थी l कोरोनाकाल में ऐसे बहुत सारे हजारों मजदूर थे जो दूसरे शहरों में फस गए थे l सोनू सूद ने अपने खर्चे पर बसों का इंतजाम करवाया था और हर एक मजदूर को उनके घर तक पहुंचाया था l

सोनू सूद के द्वारा किए गए इस नेक काम के कारण सोनू सूद भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में फेमस हो गएl  अभी कुछ दिन पहले तक ऐसा लग रहा था कि कोरोनावायरस ने भारत के लोगों का पीछा छोड़ दिया है l लेकिन हाल ही में ही कोरोनावायरस का एक New Variant  भारत में पहुंच चुका है जिसका नाम ओमिक्रोन है l आइए जानते हैं कि सोनू सूद ने ओमिक्रोन से पीड़ित लोगों के लिए क्या कहा है l

ओमिक्रोन से पीड़ित लोगों की मदद के लिए सोनू सूद ने जारी किया है अपना नंबर

हम सभी यह बात अच्छे से जानते हैं कि कोरोना काल में किस प्रकार सोनू सूद ने लोगों की मदद की थी l कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के आ जाने से लोग बहुत ज्यादा डरे हुए हैं l जिन क्षेत्रों में ओमिक्रोन के नए मामले सामने आए हैं वहां पर लोकडाउन के लिए दिशानिर्देश भी जारी कर दिए गए हैं l हाल ही में Twitter के माध्यम से किसी Fan ने सोनू सूद को Tag करते हुए यह लिखा था कि ओमिक्रोन के कारण आज India को फिर से Sonu Sood की जरूरत है l इसी Tweet पर Sonu Sood ने Twitter Post  करते हुए यह Post की है कि आज भी मेरा Mobile Number वही है,  जो पहले था l

Sonu Sood Helping Photo
Sonu Sood Helping Photo

सोनू सूद ने एक बार फिर से बड़ा दिल दिखाते हुए अलग-अलग प्लेटफार्म से यह घोषणा की है कि वह इस बार फिर से ओमिक्रोन से पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए तैयार हैं l उन्होंने यह भी कहा है कि मेरा  नंबर जो पहले था वही है l किसी भी व्यक्ति को यदि उनकी जरूरत है तो वह कॉल करके उनसे मदद मांग सकते हैं, वह मदद करेंगे l गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि वह हमेशा जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए तैयार खड़े हैं l

Mumbai से Goa जा रही क्रूज शिप के मामले को देखते हुए Sonu Sood ने Goa Police Management को दी एक सलाह

हाल ही में ही मुंबई से एक क्रूज शिप गोवा गई थी l मुंबई से गोवा जाने वाली क्रूज शिप में लगभग 1950 यात्री सवार थे l जब यह शिप गोवा पोर्ट पहुंची तो चेकअप के दौरान यह जानकारी मिली कि इस क्रूज शिप में सवार 1950 यात्रियों में से 66 लोग कोरोना संक्रमित हैं l कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान के बाद ही मामला बहुत ज्यादा हाईलाइट हो गया,क्योंकि गोवा सरकार के द्वारा कोरोना संक्रमित यात्रियों को सामान्य यात्रियों के साथ ही गोवा पोर्ट से मुंबई भेजा जा रहा है l

सोनू सूद के Fan ने सोनू सूद को टि्वटर पर टैग करके इस मामले की जानकारी दी थी l सोनू सूद ने गोवा सरकार से रिक्वेस्ट करते हुए यह कहा है कि गोवा प्रशासन के द्वारा कोरोनावायरस संक्रमित यात्रियों को सामान्य यात्रियों से अलग मुंबई भेजना चाहिए l गोवा प्रशासन के द्वारा सभी यात्रियों को एक साथ भेजने के कारण वह यात्री भी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं जिन्हें कोरोना नहीं है l सोनू सूद जी के इस पोस्ट से सभी Fan  काफी भावुक हो गए हैं कि कोई उनकी मदद के लिए खड़ा हो या नहीं लेकिन सोनू सूद आज भी उनकी मदद के लिए खड़े हैं l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top