Special BSTC 2022 Notification हुआ जारी- अंतिम तिथि से पहले जल्द करें आवेदन

Special BSTC 2022 Notification हुआ जारी, BSTC Special Application Last Date 21 July 2022 से पहले जल्द करें आवेदन, 12वीं पास छात्र कर सकते हैं आवेदन, Special BSTC करने के पश्चात सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, जाने शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा और आवेदन की संपूर्ण जानकारी I

जो भी छात्र Special BSTC 2022 करना चाहते हैं और शिक्षक के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके पास सुनहरा अवसर है l भारतीय पुनर्वास परिषद के द्वारा अपनी Official Website पर Special BSTC 2022 Notification जारी कर दिया है l जो भी उम्मीदवार स्पेशल बीएसटी करना चाहते हैं वह Special BSTC 2022 Application Last Date से पहले ऑनलाइन आवेदन कर दें क्योंकि अंतिम तिथि के पश्चात किसी भी छात्र को आवेदन करने का मौका नहीं दिया जाएगा l

Special BSTC Kya Hai

यदि आपको जानकारी नहीं है, तो बता दे कि स्पेशल बीएसटीसी Child With Special Need  को पढ़ाने के लिए एक Course डिजाइन किया गया है l पूरे भारत में इसके कुल 700 से भी अधिक कॉलेज है और लगभग 19000 Seats  है l

चलिए इस पोस्ट के माध्यम से आपको जानकारी दे देते हैं कि Special BSTC 2022 Notification आप कहां से चेक कर सकते हैं और स्पेशल बीएसटीसी करने के लिए एलिजिबिलिटी, तिथि, आवेदन शुल्क और आवेदन की प्रक्रिया क्या है l

Special bstc 2022

Special BSTC 2022 Eligibility(Education)

जो भी छात्र Special BSTC 2022  करना चाहता है, उसके लिए छात्र का 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है l अधिक जानकारी के लिए Special BSTC 2022 Notification Download करके पढ़ें l

Reet 2022 Free Test Series

Special BSTC 2022 Age Limit

Special BSTC 2022 Course करने के लिए अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है l

Special BSTC 2022 Application Fee

CategoryFee
General/Obc500
SC/ST/EWS350
PWD0

Special BSTC 2022 Application Date

Application Start From22 June 2022
Application Last Date21 July 2022

Special BSTC 2022 Application Process

  • जो भी छात्र Special BSTC 2022 करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले भारतीय पुनर्वास परिषद की Official Website पर जाना होगा l
  • Website पर जाने के पश्चात होम पेज पर ही आपको स्पेशल बीएसटीसी 2022 के नाम से विकल्प दिखाई देगा, इसी पर आपको क्लिक कर देना है l
  • Click करने के पश्चात हर स्टेप को फॉलो करके आप आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं l
  • Special BSTC 2022 Application Form ध्यान से भरना होगा और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी अपलोड कर देना होगा l
  • Category के आधार पर आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर देना l
  • इसके पश्चात फाइनल सबमिट कर देना है l इस प्रकार से Special BSTC 2022 Application Process पूरी हो जाएगी l
Official Website Click Here
Special Bstc Official Notification Download Click here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top