कौन हमें Call कर रहा है यह Truecaller को कैसे पता चल जाता है ? – आइए बताते हैं Truecaller के इस Amazing Feature के बारे में
जब Smartphone की शुरुआत हुई थी तो उसके कुछ वर्षों तक लिमिटेड एप्लीकेशन ही Playstore पर उपलब्ध होती थी l लेकिन जैसे-जैसे समय बदल रहा है वैसे ही स्मार्टफोन के लिए आए दिन नई एप्लीकेशन लांच होती रहती है l सभी एप्लीकेशंस में से स्मार्टफोन के लिए एक बेहतरीन एप्लीकेशन Truecaller भी है l आज कई करोड़ लोग Truecaller Mobile Application का इस्तेमाल करते हैं l हो सकता है आप भी अपने मोबाइल फोन में Truecaller Application का इस्तेमाल करते हो l
लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि Truecaller को आखिरकार यह पता कैसे लग पाता है कि हमें कौन कॉल कर रहा है ? अगर आपको Amazing Features Of Truecaller के बारे में जानकारी नहीं है, तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Truecaller के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी कि यह काम कैसे करता है l चलिए सबसे पहले Truecaller Features के बारे में जानते हैं l

Truecaller Mobile Application के है काफी सारे Features
- Truecaller Application की सबसे खास बात यह है कि जब भी कोई व्यक्ति हमें कॉल करता है, तो Truecaller POP- UP के माध्यम से हमें कॉल आने से पहले ही Alert कर देता है l
- यदि आपके फोन में True caller है, तो Call आने पर आपको यह जानकारी मिल जाएगी की कौन व्यक्ति कॉल कर रहा है l फोन की स्क्रीन पर फोन करने वाले का नाम Show हो जाएगा l
- आजकल Fraud काफी ज्यादा होने लगा है l कॉल के माध्यम से Fraud करने वालों से बचाने के लिए Truecaller काफी मददगार होता है l यदि कोई भी स्पैम कॉल आती है,तो उसकी जानकारी पहले ही मिल जाती है l
- लेकिन Truecaller तभी काम करेगा अगर कॉल करने वाला और कॉल रिसीव करने वाला दोनों के फोन में यह मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल हो l
Call आने से पहले ही Show हो जाती है Caller ID
जैसे ही हमें कोई कॉल करता है तो कॉल कनेक्ट होते ही Truecaller PoP UP Notification के माध्यम से कुछ Second पहले ही जानकारी मिल जाती है l
Notification से यह जानकारी मिल जाती है कि Truecaller I’d क्या है l जिस नाम से हमें Call आती है उसका नाम Calling By करके लिखा हुआ आता है l
User Data की सहायता से Truecaller पहले ही पहुंचा देता है कॉल का नोटिफिकेशन
जानकारी के मुताबिक Mobile Data / WiFi की स्पीड एक Regular सेलुलर नेटवर्क की तुलना में काफी तेज है l इसीलिए Truecaller Call Alert Feature में User Mobile Data/WiFi का इस्तेमाल करता है और इसी के माध्यम से नोटिफिकेशन मिल जाता है l
User के लिए सबसे सेफ है Truecaller Mobile Application
- कंपनी ने यह दावा किया है कि Truecaller Users के लिए सबसे अच्छी मोबाइल एप्लीकेशन है l Truecaller के जरिए यूजर को काफी इंटरेस्टिंग फीचर्स मिल जाते हैं l
- अगर कोई User यह चाहता है कि जब वह किसी को कॉल करें तो उसका नाम उसकी मोबाइल स्क्रीन पर ना आए तो यह सेटिंग भी Truecaller के जरिए की जा सकती है |
- Truecaller Setting में जाकर बस आपको Disable का Option Select करना होगा और आपकी यह Setting पूरी हो जाएगी l
अपने मोबाइल फोन में Truecaller Account कैसे बनाएं ?
- सबसे पहले Play store पर जाकर Truecaller Application को डाउनलोड कर लेना है l
- Truecaller Application डाउनलोड होने के बाद इस को इंस्टॉल कर लेना है l
- इसके बाद Get Start Option पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो Mobile Number भरने का विकल्प दिखाई देगा l
- Mobile Number को ध्यान से आप जैसे ही भरेंगे तो Continue के बटन पर क्लिक कर देना है l
- इसके बाद Truecaller की तरफ से आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक कॉल आएगी, जिससे आपका Truecaller Number Verify हो जाएगा l
- इसके बाद First Name , Last Name के साथ-साथ अपनी ईमेल आईडी भी भरनी है और Continue Option पर Click कर देना है l
- जिस नाम से आप अकाउंट बनाएंगे उसी नाम से आपका Truecaller Account बन जाएगा l
- इस प्रकार से आप अपने मोबाइल फोन में Truecaller Application को इंस्टॉल कर के एप्लीकेशन यूज कर सकते हैं l