UPSSSC Senior Assistant सहित 76 विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती

UPSSSC Senior Assistant सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकली, Senior Assistant Recruitment 2022 Application Last Date & other Information के बारे में जानते है I

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग के द्वारा Senior Class Assistant, Lower Class Assistant सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। इस भर्ती के तहत 70 से भी अधिक पदों पर भर्ती की जानी हैं। यदि आप भी UPSSSC Senior Assistant Recruitment 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आगे हम आपको UPSSSC Senior/Lower Assistant Supply & Inspector Recruitment 2022 से संबंधित हर एक जानकारी देते हैं।

  • UPSC Assistant Commandant Recruitment 2022Click Here

76 पदों की भर्ती के लिए शुरू, आवेदन प्रक्रिया

• UPSSSC Senior Assistant Recruitment 2022 के तहत आवेदन की प्रक्रिया 22 अप्रैल 2022 से शुरू की जाएगी। सभी योग्य उम्मीदवार 12 मई 2022 तक आवेदन कर सकेंगे।

• आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार Uttar Pradesh Subordinate Service Commission की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

Post Details Of UPSSSC Senior / Lower Class Assistant Recruitment 2022

  • Lower Class Assistant- 20
  • Senior Class Assistant -11
  • Supply Inspector- 45

Qualification For UPSSSC Supply Inspector Recruitment 2022 In Hindi

• जो भी उम्मीदवार UPSSSC Recruitment 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो, उनके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में Graduation Degree होनी जरूरी है।

• उम्मीदवारों के पास UPSSSC PET 2021 Score Card भी होना अनिवार्य हैं।

• शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप Official Notification भी देख सकते हैं।

Age Limit

  • Maximum Age 21 Years
  • Minimum Age 40 Years
  • Age Relaxation As Per Government Law

Application Fees For UPSSSC Senior Class Assistant Recruitment 2022 In Hindi

  • General / OBC / EWS 25 रुपए
  • SC / ST / PH 25 रुपए

How To Apply For UPSSSC Senior Assistant Recruitment 2022 In Hindi

जो भी उम्मीदवार UPSSSC Recruitment 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो , वह 2 तरीकों से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

1. पहला तरीका तो यह है कि आप तो अपने से संबंधित जानकारी के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं। अपने से संबंधित जानकारी जैसे कि PET Registration Number, लिंग, आवास, श्रेणी तथा जन्म तिथि आदि।

2. आवेदन करने का दूसरा तरीका यह है कि आपको OTP के माध्यम से Log IN करना होगा। इसके लिए आपके पास UPSSSC PET 2021 Registration Number तथा OTP Password होना अनिवार्य हैं, तभी आप आवेदन कर सकते हैं।

Official websiteClick Here
Download NotificationClick Here
Apply Online HereClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top