लेकिन इस बार उर्फी जावेद अपने अलग ही लुक की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है l तो चलिए जानते हैं आगे के पोस्ट में इस बारे में विस्तार से।
इन दिनों उर्फी जावेद काफी सुर्खियों में बनी हुई है l ऐसा इसलिए क्योंकि उर्फी जावेद आए दिन कोई ना कोई ऐसी पोस्ट या फिर अपनी बेहतरीन तस्वीरें Social Meda पर शेयर करती है, जिसे देखकर फैंस काफी खुश होते हैं और पोस्ट पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटाते नजर आते हैं।
आपने अक्सर देखा होगा उर्फी जावेद जब भी चर्चा में रहती हैं, तो वह ज्यादातर अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण ही चर्चा में रही है l क्योंकि कभी उर्फी जावेद फूलों से अपना पूरा शरीर ढक देती है, तो कभी प्लास्टिक पिघालकर ड्रेस पहनती है जिसे फैंस ने भी काफी पसंद किया।
लेकिन इस बार उर्फी जावेद अपने अलग ही लुक की वजह से Social Media पर सुर्खियों में बनी हुई है l कुछ ऐसा लुक जिसका आपने कभी अंदाजा भी नहीं लगाया होगा। तो चलिए जानते हैं आगे के पोस्ट में इस बारे में विस्तार से।
Also Read This- Bollywood Eid Party;शहनाज ने सलमान खान पर बरसाया प्यार
उर्फी जावेद का पारंपरिक लुक
बता दें कि ऐसा नहीं है कि Urfi Javed ने हमेशा फैशन से ही सुर्खियां बटोरी है बल्कि उर्फी जावेद ने अपने फैशन के अलावा मजहबी बयानों को लेकर भी हमेशा सुर्खियां बटोरी है।
उर्फी जावेद भले ही अपने मजहब के नियम कानून नहीं मानती होगी, मगर जब कोई त्यौहार हो तो उन दिनों में उर्फी जावेद अपने आप को सवारना नहीं भुलती है। इसलिए इस बार भी रमजान के आखिरी रोजे पर उर्फी जावेद ने ट्रेडिशनल कपड़े पहन कर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर सभी हैरान हो रहे हैं।
उर्फी जावेद सिर पर फ्लावर प्रिंटेड दुपट्टा लिए आई नजर
जी हां दोस्तों रमजान के आखिरी रोजे पर उर्फी जावेद ने सूट पहना हुआ था और सिर पर फ्लावर प्रिंटेड दुपट्टा भी लिया है। बता दे की उर्फी जावेद इस Look में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है और कैमरे में देखा जा रहा है कि उर्फी जावेद बहुत ही खुश नजर आ रही है।
- ऐसा इसलिए क्योंकि उर्फी जावेद ने पाकिस्तान सिंगर अली सेठी का गाना ‘चांदनी रात’ ऐड किया है, जिसमें उर्फी जावेद ने इस गाने पर Caption भी दिया है। उर्फी जावेद का कहना है कि मुझे नहीं पता कि मैंने इस गाने को क्यों अपलोड किया है मगर मुझे इस गाने से बहुत प्यार है l
- उर्फी जावेद ने यह भी कहा कि जब मेरी शादी होगी तो मैं इस गाने के बगैर शादी नहीं करूंगी। बता दे कि उर्फी जावेद ने गाने पर फोकस किया है मगर फैंस की नजरें तो इनकी Look पर टिकी हुई है।