इस आर्टिकल के जरिये हम आपको ये बतायेंगे की Vastu Shastra के अनुसार कौनसी गलती करने से आप क़र्ज़ में डूब सकते है I
यह तो सब जानते हैं कि चाहे कोई व्यक्ति कितना ही अमीर या फिर गरीब क्यों ना हो फिर भी लाइफ में बुरा और अच्छा समय आता ही रहता है l लेकिन कई बार ऐसा भी होता है, जब व्यक्ति का बहुत ज्यादा नुकसान हो जाता है l जिसकी भरपाई में व्यक्ति को काफी समय लग जाता है l इन्हीं में से एक समस्या है, कर्ज में डूबना।
अगर कोई व्यक्ति कर्ज में डूब जाता है, तो वह जल्दी से उबर नहीं सकता है l कई बार तो व्यक्ति को कर्ज की जीवन भर भरपाई करनी पड़ती है l इसलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसे टिप्स बताए गए हैं, जिनसे आप कर्ज़ मुक्त रह सकते हैं।
वास्तु के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि कई बार गलतियों की वजह से व्यक्ति कर्ज में डूब जाता है l इसलिए जो Vastu के अनुसार गलतियां बताई गई है, तो उन पर आपको ध्यान देना होगा l चलिए जानते हैं आगे के आर्टिकल में विस्तार से।
प्रवेश द्वार पर भूलकर भी ना रखे कूड़ा
वास्तु के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि कभी भी गेट के बाहर या फिर अपने घर के प्रवेश द्वार के पास कूड़ा दान नहीं रखना चाहिए। क्योंकि इससे मां लक्ष्मी नाराज होती है l इसलिए आपको हमेशा अपने प्रवेश द्वार के पास साफ सुथरा रखना चाहिए l इससे आपका समाज में हमेशा मान सम्मान बना रहेगा।
बिस्तर में भूलकर भी ना खाए खाना
ऐसा कहा जाता है कि यदि कोई व्यक्ति अपने बिस्तर में ही खाना खाते हैं, तो यह वास्तु के अनुसार बहुत ही गलत माना गया है l वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा कहा गया है कि इस गलती के कारण व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ता है और समृद्धि में भी बाधा आने लगती हैं।
Also Read This- घर में है चीटियां,तो हो जाए सावधान – मुसीबत आने का देती है संकेत
रात के बर्तन सुबह मत धोना
आपने देखा होगा कहीं लोगों की ऐसी आदत होती है कि वह रात के बर्तन सुबह धोते हैं लेकिन vastu shastra upaye के अनुसार ऐसा कहा गया है कि रात के बर्तन कभी भी बिना धोए नहीं छोड़ने चाहिए। हमेशा सोने से पहले रात को बर्तन धोने चाहिए और किचन को साफ सुथरा रखना चाहिए ऐसा करने से माता लक्ष्मी जी खुश हो जाते है।
रात को खाली बाल्टी नहीं छोड़नी चाहिए
वास्तु के अनुसार ऐसा भी कहा गया है कि बाथरूम में कभी भी हमें रात को खाली बाल्टी नहीं छोड़नी चाहिए l हमें रात को हमेशा पानी से भरा हुआ रखना चाहिए। यह भी कहा गया है कि किचन में अपने आप पानी रखते हैं l उस बर्तन को भी आप रात को खाली ना रखें l उसमें भी आप रात को पानी भरकर रखें क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती हैं l इसके साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी सही रहती है।
रात को इन चीजों का ना करें आदान-प्रदान
यदि कोई व्यक्ति रात के समय कई आस पड़ोस में दूध दही या फिर नमक देता है, तो यह वास्तु के अनुसार गलत माना गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार कहा गया है कि हमें कभी भी रात के समय किसी को यह सब नहीं देनी चाहिए l क्योंकि इससे आर्थिक स्थिति पर बुरा असर भी पड़ सकता है l इसलिए आपको हमारे द्वारा बताए गए सभी बातों का ध्यान रखना होगा।