Vastu Shastra: आपको कंगाल बना देंगी, घर में रखी यह चीजें

वास्तु शास्त्र के अनुसार बहुत सी चीजें हैं, जो हमें घर में नहीं रखनी चाहिए l चलिए जानते हैं  किन चीजों को घर में नहीं रखना चाहिये I

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो यह सोचते हैं अगर धन दौलत हो तो सब बढ़िया होता है। लेकिन ऐसा नहीं है l कई घरों में आपने देखा होगा धन दौलत तो बहुत होती है लेकिन सुख शांति नहीं होती है l
वास्तु के अनुसार कहा जाता है की कई बार ऐसी समस्या वास्तु दोष की वजह से भी हो जाती है l इसलिए हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि हम वास्तु शास्त्र के अनुसार ही चलें। इसलिए वास्तु दोष से बचने के लिए सिर्फ घर की दिशा(Vastu Shastra Tips For Home) ही नहीं बल्कि घर में रखे कई सामान को भी बदलना होगा।
वास्तु शास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जो हमें घर में नहीं रखनी चाहिए l तो चलिए जानते हैं आगे के आर्टिकल विस्तार से उन चीजों के बारे में जो घर में नहीं रखनी चाहिए।

युद्ध से संबंधित तस्वीरें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घर में हमें युद्ध से संबंधित कोई भी तस्वीरें नहीं रखनी चाहिए। जैसे महाभारत, रामायण आदी तस्वीरें घर में नहीं लगानी चाहिए l क्योंकि ऐसी तस्वीरें परिवार के Members के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती हैं।

नटराज की तस्वीरें

यह तो सब जानते हैं कि नटराज एक ब्रह्मांडीय नर्तक के रूप में भगवान की छवि दिखाई देती हैं। कहा जाता है कि भगवान शिव जब नृत्य करते हैं तो तब वह बहुत क्रोध में होते है l
इसलिए क्रोध मुद्रा में उनका तांडव होता है, तो नटराज की तस्वीर जैसी दिखाई देते है। जिसका अर्थ होता है विनाश l इसलिए अगर ऐसे में आप घर पर नटराज की तस्वीर लगाएंगे, तो यह आपके घर में अशांति का कारण बनती है और ऐसे में घर में लड़ाई झगड़े होने लगते हैं l इसलिए घर में Natraj Photo नहीं लगानी चाहिए।

कांटेदार पौधे

वैसे तो सभी लोग घर में अलग-अलग पौधे लगाते हैं l लेकिन कई लोगों को यह पता नहीं होता है कि हमें गुलाब के अलावा घर में कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए। क्योंकि अन्य सभी कांटेदार पौधे घर में अशुभ माने जाते हैं l
इसलिए अगर आपके घर में भी गुलाब के अलावा कोई कांटेदार पौधे हैं, तो आप तुरंत ही हटा दें। क्योंकि ऐसे पौधों में Negative Energy वास कर लेती हैं।

ताजमहल

Vastu Shastra Tips के अनुसार घर में कभी भी ताजमहल जैसी तस्वीरे नहीं लगानी चाहिए l क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि ऐसी तस्वीरें घर में नकारात्मक उर्जा लाती है और घर में सुख शांति नहीं रहती है।

डूबते हुए सूरज की तस्वीर

बता दें कि यदि आप अपने घर पर सूरज की तस्वीर लगा रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप उगते हुए सूरज की तस्वीर लगाएं। आप कभी भी अपने घर पर डूबते हुए सूरज की तस्वीर ना लगाएं, क्योंकि डूबते हुए सूरज की तस्वीर लगाने से तरक्की में बांधाए उत्पन्न होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top