Vastu Tips- घर में चाहते हैं बरकत, तो तिजोरी को रखें इस दिशा की ओर

Vastu Tips, आज हम आपको वास्तु के अनुसार तिजोरी रखने के बारे में बता रहे है ताकि आपके पास पैसे की कमी कभी ना हो I

आपने अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि हमारे हाथों में पैसे ही नहीं टिकते है l एक हाथ से पैसा आता है, तो दूसरे हाथ से जाता है।  कई लोगों की यह शिकायत है कि इतनी कंजूसी करने के बाद भी पैसा क्यों नहीं रुकता है l

वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा कहा गया है कि जिन घरों में आमदनी कम और खर्चा डबल होता है, उन्हें वास्तु शास्त्र के अनुसार चलना चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि जिन घर में ऐसा होता है, उनके ऊपर वास्तु दोष भी हो सकता है l इसलिए हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसे दिशाओं के बारे में बताएंगे, जो Vastu Shastra के अनुसार शुभ और अशुभ मानी गई है। तो चलिए जानते हो आगे आर्टिकल में इन दिशाओं के बारे में विस्तार से।

पूर्व और उत्तर दिशा को माना जाता है बहुत ही शुभ

वास्तु के अनुसार कहा गया है कि अगर घर में सही दिशा स्थान पर पैसा नहीं रखा जाता है, तो इससे भी आमदनी कम और खर्चा डबल हो जाता है l

  • वास्तु के अनुसार पूर्व और उत्तर दिशा को बहुत ही शुभ माना जाता है, क्योंकि इन दिशाओं में भगवान वास करते है।
  • आप चाहो तो उत्तर दिशा की ओर भी तिजोरी को रख सकते हैं l क्योंकि यह दिशा भी शुभ मानी गई है।

also Read this-

दक्षिण दिशा की और तिजोरी को रखना वास्तु के अनुसार होता है अशुभ

बता दें कि दक्षिण दिशा की और तिजोरी को रखना Vastu Shastra के अनुसार शुभ नहीं माना गया है l  ऐसा कहा जाता है कि दक्षिण दिशा की और तिजोरी रखने से धन में वृद्धि नहीं होती है और यह भी कहा जाता है कि घर में सुख समृद्धि पर अल्प विराम लग जाता है। इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप इस दिशा की और तिजोरी भूलकर भी ना रखें l

पश्चिम दिशा में तिजोरी रखनी भी होती है अशुभ

वास्तु के अनुसार यह भी कहा गया है कि पश्चिम दिशा की ओर भी अलमारी या फिर तिजोरी नहीं रखनी चाहिए l क्योंकि ऐसा करने से घर में धन की हानि होती है और पैसा पानी की तरह खर्च जाता है। इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखा है कि आप पश्चिम दिशा की ओर पैसे ना रखेंl

  • बता दें कि पश्चिम दिशा की ओर अगर आप बाथरूम या फिर टॉयलेट बनाते हैं, तो यह बहुत ही शुभ माना गया है l
  • इतना ही नहीं आप इस दिशा की ओर किचन भी बना सकते हैं l लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि आप किचन और बाथरूम सटाकर ना बनाएं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा के बारे में कहना है कि इस दिशा में स्वामी इंद्र देव और सूर्य देव वास करते हैं l इसलिए कहते हैं कि इस दिशा को हमेशा खाली रखना चाहिए।  क्योंकि इस दिशा में सूर्य की किरणें आती है, जो इस स्थान में आनी बहुत जरूरी है l

आप अगर नया घर बनाने की सोच रहे हैं, तो आप हमारे द्वारा बताए गए टिप्स फॉलो जरूर कीजिए l आपके घर में धन की कभी भी कमी नहीं होगी और घर में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top