आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी कोई नेता और बड़े अधिकारी आम जनता के बीच में जाते हैं तो उनके साथ उनकी Security के लिए काफी Police Force और Guard होते हैं l आप यह बात भी अच्छे से जानते होंगे कि भारत में राजनेता और बड़े अधिकारियों की Safety के लिए X ,Y , Z ,Z+ Security का इस्तेमाल किया जाता है I
लेकिन आपको यह बात बिल्कुल भी पता नहीं होगी कि आखिरकार X ,Y , Z ,Z+ सिक्योरिटी होती क्या है और भारत के किस नेता और अधिकारियों के लिए कौन-कौन सी सिक्योरिटी दी जाती है l चलिए सबसे पहले जानते हैं कि X ,Y , Z ,Z+ सिक्योरिटी क्या होती है और भारत के प्रधानमंत्री के अलावा किन लोगों को X ,Y , Z ,Z+ सिक्योरिटी मिलती है l
X ,Y , Z ,Z+ Security क्या होती है ?
राज्य सरकार या फिर केंद्र सरकार के किसी भी अधिकारी और नेता की सुरक्षा का मुद्दा काफी बड़ा है l इसीलिए जो भी बड़े अधिकारी और नेता है उनकी सिक्योरिटी के लिए X ,Y , Z ,Z+ सिक्योरिटी दी जाती है l यह सिक्योरिटी मुख्यता चार प्रकार की होती है l
X Security
X Security एक साधारण सिक्योरिटी होती है l इसमें कुल दो पुलिसकर्मी और एक Personal Security Officer होता है l अक्सर आपने बॉलीवुड स्टार और कई नेता के पास यह सिक्योरिटी देखी होगी l
Y Security
वाई लेवल की सिक्योरिटी X Security से ज्यादा Safe होती है l इस Y Security में 11 पुलिसकर्मी की टीम के साथ-साथ दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफीसर (Personal Security Officer) भी होते हैं l
Z Security
यह सिक्योरिटी एक्स और वाई दोनों सिक्योरिटी से ज्यादा हाई लेवल की होती है l इसमें वीआईपी की सिक्योरिटी (VIP Security) के लिए लगभग 22 पुलिसकर्मी होते हैं l इसी के साथ- साथ स्पेशल केस में सीआरपीएफ जवान की सहायता भी ली जाती है l इस सिक्योरिटी में वीआईपी के साथ एक एस्कॉर्ट कार का भी इंतजाम होता है जिससे चारों तरफ नजर रखी जाती है l
Z + Security
जेड प्लस सिक्योरिटी लगभग सबसे हाई लेवल की सिक्योरिटी होती है l इस सिक्योरिटी में सुरक्षा के लिए 36 पुलिसकर्मी का सुरक्षा घेरा होने के साथ-साथ जेड प्लस कैटिगरी(Security Guard Of Z+ Security) के सुरक्षा गार्ड भी होते हैं जो हर समय अपने साथ हाई लेवल आधुनिक हथियार लिए रखते हैं l जेड प्लस सिक्योरिटी आज तक देश के प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री को ही मिल पाई है l
z + Security की खास बात यह है कि यह Security टीम पूरे 24 घंटे तैनात रहती है lइसमें नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के कुल 28 कमांडो तैनात होते हैं l इसके इलावा एक पायलट, एक एस्कॉर्ट पीछे चलने वाली कार, 12 होमगार्ड और कोबरा कमांडो की पूरी एक टीम होती है, जो 24 घंटे आसपास नजर बनाए रखती है l
Source –Security categories in India (Wiki)
इस प्रकार से करती है जेड प्लस सिक्योरिटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा
वैसे तो भारत में बड़े-बड़े राजनेता और मंत्री अधिकारी अपनी सिक्योरिटी के लिए कई प्रकार की सिक्योरिटी का इस्तेमाल करते हैं l लेकिन सुरक्षा एजेंसियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए होती है l देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जेड प्लस सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है l सुरक्षा एजेंसियां प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ-साथ अन्य इंतजाम भी करती है ताकि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई कमी ना हो l
वर्ष 1984 में इंदिरा गांधी की दर्दनाक हत्या कांड के बाद वर्ष 1988 में SPG का गठन किया गया था l SPG Security सिर्फ गिने-चुने लोगों को ही दी जाती हैं जिनमें देश के प्रधानमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री के इलावा इनके परिवार वालों को यह सिक्योरिटी दी जाती है l आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि एसपीजी सिक्योरिटी अरेंजमेंट करने के लिए हर वर्ष भारत सरकार के द्वारा करोड़ों रुपया खर्च किया जाता है l
देश के प्रधानमंत्री जब भी किसी प्रोग्राम में जाते हैं या कई आम जनता के बीच में जाते हैं तो Z + सिक्योरिटी और एसपीजी सिक्योरिटी प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए रहती है l अगर देश के प्रधानमंत्री पर किसी भी तरह का कोई अटैक करने की कोशिश करता है तो यह स्पेशल टीम आतंकवादियों को मिनटों में ढेर कर सकती है
l इस सिक्योरिटी टीम में एक से एक अच्छे SPG के निशानेबाज को शामिल किया जाता है जो अपना निशाना कभी भी नहीं चूकते हैं l निशानेबाजों के पास MNF – 2000 असाल्ट राइफल होती है जिसमें सिर्फ 1 मिनट में ही 800 राउंड फायर होते हैं l इसी के साथ-साथ 17m रिवाल्वर और ऑटोमेटिक गन भी शामिल होती है l